मुम्बई। जी हां, ट्विटर के बाद काजोल देवगन अब फेसबुक पर भी कदम रख चुकी हैं। काजोल ने 23 सितंबर को फेसबुक के हैडक्वाटर पहुंचकर अपने आधिकारिक फेसबुक पृष्ठ को सार्वजनिक किया।
इस मौके पर काजोल ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें काजोल काफी खुश नजर आ रही हैं। काजोल ने अपने फैन्स को बताया कि वे फेसबुक के मुख्यालय में हैं और अपने फेसबुक पन्ने को शुरू करने जा रही हैं।
काजोल ने अपनी मां तनुजा मुखर्जी के जन्मदिवस 23 सितंबर को अपने फेसबुक पन्ने की शुरूआत की और फेसबुक के माध्यम से अपनी मां तनुजा को जन्मदिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं दी। कुछ घंटे पूर्व रिलीज हुए इस पृष्ठ को लगभग 12 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।
फेसबुक कवर में काजोल ने हैल्प ए चाइल्ड रीच फाइव का फोटो लगाया हुआ जबकि डीपी में ब्लैक साड़ी में काजोल नजर आ रही हैं। दरअसल, आजकल काजोल अपने पतिदेव अजय देवगन के साथ प्रचार प्रसार में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।
शनिवार, 24 सितंबर 2016
काजोल देवगन की हुई सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर धमाकेदार एंट्री
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें