शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

आज भी 8 करोड़ बम दफ़न है यहां

वियतनाम वॉर को समाप्त हुए 40 साल से भी ज्यादा वक्त गुजर गया, लेकिन लाओस की धरती पर आज भी इसके जख्म दिख जाएंगे। लाओस में आज भी 8 करोड बम जमीन के अंदर दबे हुए है।

दरअसल वियतनाम वॉर में बमबारी सीआईए के सीक्रेट ऑपरेशन का हिस्सा था, जिससे वियतनाम के सप्लाई रूट्स को बंद किया जा सके ।

अमेरिकी प्लेन असल टारगेट तक न पहुंच पाने की स्थिति में लाओस की ज़मीन का डंपिंग ग्राउंड की तरह प्रयोग कर रहे थे। युद्ध के दौरान अमेरिका ने लाओस की जमीन पर 27 करोड़ से भी ज्यादा बम गिराए थे। इस बमबारी में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई और 1964 से 1973 तक युद्ध के दौरान लगातार जख्मी हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें