रविवार, 11 सितंबर 2016

लक्ष्मी जी को खुश करना है तो आपको करना होंगे ये काम

वास्तुशास्त्र को हर कोई महत्व देता है क्योंकि माना जाता है की वास्तु की तरह से काम करने से सब कुछ सफल हो जाता है। तो आज हम आपको वास्तु शास्त्र से जुड़े उन तथ्यों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे जानकर आप चौंक जाएंगे। ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि आधी से ज्यादा जनता इन गलतियों को रोजाना दोहराती है, जिससे उनके घर में आए दिन दिक्कतें आती रहती है। इसलिए कुछ ऐसे काम है जिन्हें नहीं करना चाहिए आइए हम आपको बताते है।

1. सूर्यास्त के बाद कभी भी दूध, दही और प्याज नहीं देना चाहिए, ऐसा करने से आपका भाग्य रूठ जाता है , फिर चाहे वो बाहर का कुत्ता ही क्यों न हो।

2. आम तौर पर लोग ख़ुशी के मौके पर मिठाइयां बांटते है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र कहता है कि हर 2 महीने में दफ्तर में अपने साथियों के संग मिठाई बांटकर खानी चाहिए, इससे तरक्की के रास्ते खुलते है।

3. रात में झूठे बर्तन सिंके में नहीं रखना चाहिए वरना लक्ष्मी माता रूत जाती है।

4. ध्यान रहे कि कूड़ादान ठीक प्रवेश द्वार के आगे न रखे, ऐसा करने से लक्ष्मी जी घर में प्रवेश नहीं करती।

5. ध्यान रहे महीने में एक बार घर में खीर जरूर बनाएं और लक्ष्मी जी को भोग लगाकर घर वालों के साथ बैठकर खाएं, इससे घर में दरिद्रता नहीं आती।

6. रोज सोने से पहले बाथरूम और किचन में एक बाल्टी पानी भर के रखें, इससे धन लाभ होगा और उन्नति के रास्ते खुलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें