फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने उन खबरों का खंडन किया है जिनमें बताया जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'राज रीबूट' ऑनलाइन लीक हो गई है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लीक करने वाले लोगों को चेतावनी देने के लिए एक बोगस फिल्म को यह नाम देकर अपलोड कर दिया गया.
मंगलवार रात से ऐसी तमाम खबरें सामने आईं जिनमें बताया गया कि विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म 'राज रीबूट' ऑनलाइन लीक हो गई है. इसके बाद फिल्म के मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि वे फिल्म का लीक्ड वर्जन न देखें.
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने कहा, "हकीकत में फिल्म लीक नहीं हुई. पिछले कुछ फिल्मों के साथ क्या हुआ उसे देखते-समझते हुए हमने एक बोगस फाइल को अपलोड कर दिया."
बुधवार, 14 सितंबर 2016
खुद विक्रम भट्ट ने किया 'राज रीबूट' को ऑनलाइन लीक
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें