बालाघाट - सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत 11 सितम्बर को पुलिस अधीक्षक बालाघाट डाॅॅ0 असित द्वारा स्वयं एवं जिला नागपुर महाराष्ट्र की चिकित्सक टीम द्वारा सीतापाला पुलिस चौकी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सीतापाला, टीकमीटोला, रिसेवाडा, लोधीवाडा, कट्टीपार के करीब 400 व्यक्ति जिसमे महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए जिन्होने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। उक्त शिविर मे नागपुर की छः सदस्यीय चिकित्सक टीम आई थी, इसके साथ ही बालाघाट पुलिस अधीक्षक डाॅ0 असित द्वारा भी स्वस्थ्य शिविर मे मरीजों का मुलायजा कर उन्हे आवश्यक दवाईयाॅ वितरीत की ।
उक्त शिविर मे मुख्यतः ऐसे मरीज शामिल हुए जिन्हे बुखार, खाॅसी, दाद-खाज-ख्ुाजली, आदि की बिमारी थी, इसमे मलेरिया से बचाव के उपाय एवं दवाईयाॅ भी वितरीत की गई, साथ ही ग्रामीणों को खाॅसी की सिरप, वेालीनी जेल (मल्हम), बंेडेज, पट्टी, व अन्य दावईयाॅ वितरीत की गई । उपस्थित ग्रामीणेंा के भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्था की भी पुलिस द्वारा की गई। उक्त शिविर के आयोजन के समय ही ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक डाॅ0 असित के समक्ष यह समस्या रखी कि उनके ग्रामों मे बिजली अधिकतर गुल ही रहती है व कभी कभी आती है साथ ही उन्हे मिट्टी का तेल (केरोसीन) भी नही मिलता है जिससे अनेकों समस्या आती है , इस पर पुलिस अधीक्षक बालाघाट द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे यह बात संबंधित अधिकारियों के संज्ञान मे लाएंगे और इस समस्या का जल्द ही निराकरण करेंगे। उक्त कार्यवाही मे पुलिस चैकी प्रभारी उप निरीक्षक मंगलसिंह , आरक्षक जावेद कुरैशी, आरक्षक शिशुपाल, आरक्षक दीनदयाल एवं हाॅक फोर्स के प्लाटून कमांण्डर आशीष मिश्रा के द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए समुचित व्यवस्था की गई, जिन्हे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियेां द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा।
सोमवार, 12 सितंबर 2016
पुलिस चौकी सीतापाला मे पुलिस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, वितरीत की दवाईयाॅ एसपी डॉ. अशित यादव ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण
Labels:
हमारा बालाघाट
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें