मंगलवार, 13 सितंबर 2016

‘टाइगर जिन्‍दा है’ का पोस्‍टर रिलीज, सलमान के साथ होगी कैटरीना

मुम्‍बई। यशराज फिल्‍म्‍स ने ईद के मौके पर सलमान खान के फैन्‍स को दिलचस्‍प तोहफा देते हुए टाइगर जिन्‍दा है की घोषणा कर दी है। हालांकि, पिछली फिल्‍म का नाम ‘एक था टाइगर’ था।

यशराज फिल्‍म्‍स की तरफ से जारी किए पोस्‍टर में स्‍टार कास्‍ट से लेकर निर्देशक तक का नाम शामिल है। इसके अलावा फिल्‍म के रिलीज होने की तिथि भी शामिल की गई है।

टाइगर जिन्‍दा है में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्‍म का निर्देशन सुल्‍तान निर्देशक अली अब्‍बास जफर करेंगे। फिल्‍म 2017 की क्रिसमिस पर रिलीज की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें