दुनियाभर में कई ऐसे मंदिर हैं जो अपने आप में रहस्यों से भरे हुए हैं। इन मन्दिरों में दूर दूर से लोग दर्शन करने आते हैं। लेकिन आपको बता दें एक मंदिर ऐसा भी है जहां जाने से लोग डरते हैं।
मंदिर में भगवान की पूजा करने से मानोकामनाएं पूरी होती है, श्रद्धालुओं की भीड़ लगी होती है, लेकिन इस मंदिर में लोग पैर रखने से भी डरते हैं।
ये मंदिर है मृत्यु के देवता यमराज का वैसे तो देखने में यह मंदिर बिल्कुल घर की तरह नज़र आता है, लेकिन इसके अंदर जाने में लोग कतराते हैं। लोग इस मंदिर के बाहर से ही माथा टेक कर के चले जाते हैं। कहते हैं कि इस मंदिर में यमराज जी निवास करते है, और यह संसार का इकलौता मंदिर है जहां पर धर्मराज का निवास हैं।
ये मंदिर कहीं और नहीं बल्कि हमारे भारत में ही स्थित है। यह मंदिर दिल्ली से करीब 500 किलोमीटर दूर हिमाचल के चम्बा जिले में भरमौर नमक स्थान पर है। इस मंदिर में एक खाली कमरा है जिसे चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है।
यहां की मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो यमराज के दूत उस व्यक्ति की आत्मा को पकड़कर यहां लाते हैं। यहां पर चित्रगुप्त उस जीवात्मा को उसके कर्मो के अनुसार अपना फैसला सुनाते हैं। और उसे सजा दी जाती है। इसी वजह से लोग यहां आने से डरते हैं और केवल पूजारी ही यहां की पूजा अर्चना करता है।
गुरुवार, 29 सितंबर 2016
ये है दुनिया का सबसे खतरनाक मंदिर जिसके अंदर जाने से डरते हैं लोग
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें