देश में युवा पीढी के लिए प्रेरणास्रोत बने देश के ये लीडर असल जिंदगी में अपना प्रेरणास्रोत किसे मानते है इस बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।
नरेन्द्र मोदी- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युवा पीढी के प्रेरणास्रोत कहे जाने वाले अपनी जिंदगी में स्वामी दयानंद गिरी को अपना गुरु मानते है। स्वामी दयानंद गिरी वेदांत और संस्कृत के शिक्षक है। मोदी नें इनसे राजनीति,अध्यात्म और योग की बारीकियां सीखी है। मोदी नें अपने मुश्किल समय में हमेशा इनसे सलाह ली। सितंबर में इनका निधन हो गया।
नीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू लीडर नीतीश कुमार शंकराचार्य के भक्त है। अपनी जिंदगी के अहम फैसले लेने से पहले वे इनका आशीर्वाद जरुर लेते है।
लालकृष्ण आडवाणी- बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले नेता लाला कृष्ण आडवाणी कर्नाटक के पेजावर स्वामी के भक्त है। वे कई बार उडुपी स्थित इनके आश्रम में देखे जा सकते है।
लालू यादव- लालू यादव तंत्र साधना के साधक विभूति नारायण को अपना गुरु माननें है। बात हो चुनावों की या फिर संकट की स्थिति की लालू यादव इन्हीं की शरण में जाना पसंद करते है। आपको बता दें कि लालू के लिए इन्होंने तंत्र साधना भी की हुई है।
नितिन गडकरी- केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी लीडर नितिन गडकरी महाराष्ट्र के उदय देशमुख आध्यात्मिक गुरु को अपना गुरु मानते है।
सोनिया गांधी- सोनिया गांधी योगी, सिध्द पुरुष देवरहा बाबा को अपना गुरु मानती थी। बाबा का निधन 1990 में हो गया था। कहते है कि 1989 के आम चुनाव से पहले राजीव और सोनिया गांधी ने बाबा के आश्रम जाकर इनका आशीर्वाद लिया था।
दिग्विजय सिंह- कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्दारका पीठ के धर्मगुरु स्वामी स्वरुपानंद जी के बड़े भक्त है। इस बात को उन्होंने सार्वजनिक रुप से भी स्वीकारा है। अपनी जिंदगीं के अहम फैसलों में वे इनकी राय लेना नहीं भूलते।
उमा भारती- भाजपा पार्टी की लीडर और केंद्रिय मंत्री उमा भारती पेजावर स्वामी की शिष्या रह चुकी है।
दिरा गांधी- इंदिरा गांधी ब्रह्हाचारी, और प्रसिध्द योग गुरु धीरेन्द्र ब्रह्हाचारी को अपना योग गुरु मानती थी। वे गांधी परिवार से बेहद करीब माने जाते थे।
कपिल सिब्बल- वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल जयपुर के ज्योतिषी पंडित केदार शर्मा से अपने जीवन की हर छोटी बड़ी समस्या को लेकर चर्चा करना पसंद करते है।
वसुंधरा राजे- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव को गुरु मानती है। वे कई बार इस आध्यात्मिक गुरु की तारीफ कर चुकी है। इनके कई मेडिटेशन प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुकी है।
भूपेंद सिंह हुड्डा- हरियाणा के पूर्व सीएम हुड्डा भी जयपुर के ज्योतिषी पंडित केदार शर्मा से सलाह मशवरा लेना पसंद करते है।
शनिवार, 17 सितंबर 2016
मोदी से लेकर सोनिया अपनें जीवन में किसे मानने है अपना गुरु
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें