लॉस एंजेलिस। यदि आप फिल्मकार जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार देखने के बाद सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए एक ताजा अपडेट सामने आया है। हाल में, फिल्मकार जेम्स कैमरून ने अपनी फिल्म अवतार के सीक्वल के बारे में ‘वैराइटी’ के साथ विशेष बातचीत की।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ को कैमरून ने बताया, ‘अवतार’ का दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां सीक्वल जेक (सैम वर्थिगटन) और नैतिरी (जो सल्डाना) व उनके बच्चों पर केंद्रित होगा। हालांकि, फिल्म की कहानी पारिवारिक गाथा से अधिक इंसान के संघर्ष के बारे में होगी।’
जेम्स कैमरून ने कहा कि फिल्म का पहला सीक्वल दिसंबर 2018 के आस पास आ सकता है, यदि किसी कारण तिथि आगे खिसकाने की जरूरत पड़ी तो ऐसा करेंगे। हालांकि, बाद के सीक्वलों को रिलीज करने में हम अधिक समय नहीं लेंगे।
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल पर 2017 में काम शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म के अन्य तीन सीक्वल क्रमश: 2020, 2022 और 2023 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है। साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर 2.5 अरब डॉलर की कमाई की थी।
शुक्रवार, 9 सितंबर 2016
कैमरून ने ‘अवतार’ सीक्वल के बारे में किया नया खुलासा
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें