जुलाई के महीने में चार ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा। सूर्य कर्क राशि में पहुंचेंगे, मिथुन का कर्क और फिर सिंह राशि में गोचर होगा। मंगल अपनी राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। शुक्र भी कर्क राशि में रहेंगे। यानी इस महीने कर्क राशि में तीन ग्रहों का प्रवेश होगा ऐसे में यह महीना आपके लिए कैसा रहेगा देखिए।
इस महीने राशि के स्वामी मंगल की दृष्टि आपकी राशि पर होने के कारण 11 जुलाई तक का समय आपके लिए शुभ और लाभप्रद रहेगा। इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप काम में सफलता पूर्वक आगे बढ़ेंगे। रुके हुए और अधूरे काम बनेंगे। यात्रा की योजना बन सकती है। लेकिन 12 तारीख से मंगल फिर से शनि के साथ हो जाएगा जिससे आपको कुछ परेशानियों और उलझनों का सामना करना होगा। अनावश्यक भाग-दौड़ भी करनी पड़ सकती है इसलिए अपने महत्वपूर्ण काम 11 जुलाई से पहले निपटाने की कोशिश करें।
आपकी राशि के स्वामी शुक्र 7 जुलाई से राशि से तीसरे घर में होंगे और 9 तारीख से यह उदित होंगे। ऐसे में आपके लिए यह महीना कुल मिलाकर आपके लिए शुभ रहेगा। थोड़ी समझदारी और संयम से काम करेंगे तो लाभ और उन्नति के अवसर का फायदा उठा सकते हैं। इन दिनों धन का लाभ तो मिलेगा लेकिन आपके खर्चे भी अधिक होंगे इसलिए बजट का ध्यान रखते हुए काम करें। जीवनसाथी और बच्चों से सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। सलाह है कि पारिवारिक जीवन में अपनी मनमानी करने से बचें, अच्छा रहेगा।
10 जुलाई तक राशि स्वामी बुध आपकी राशि में रहेंगे जिससे अचानक लाभ के योग बने हुए हैं। मान-सम्मान का लाभ मिलेगा। अधूरे और बिगड़े काम बनेंगे। लेकिन जुलाई मध्य से राशि स्वामी बुध दूसरे घर में होने से पारिवारिक जीवन में थोड़ी परेशानी हो सकती है। संबंधियों से सहयोग में कमी रहेगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2016
जुलाई महीने का राशिफल, इस महीने मौज करेंगे इन राशियों के लोग
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें