शनिवार, 3 सितंबर 2016

इन फिल्‍मों से बेहतर है फिल्‍म ‘अकीरा’ की Opening

मुम्बई। दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा अभिनीत फिल्‍म ‘अकीरा’ को बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन काफी अच्‍छा समर्थन मिला है। एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्‍म अकीरा ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ से ज्‍यादा का व्‍यवसाय किया है।

इसके अलावा शनिवार और रविवार को अच्‍छा व्‍यवसाय होने की संभावना प्रकट की जा रही है।  सप्‍ताह अंत के तीन दिनों में लगभग 17 करोड़ के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन आंकड़े को छू जाएगी।

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्‍हा, अनुराग कश्‍यप और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीज फिल्‍म अकीरा ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ का व्‍यवसाय कर रानी मुखर्जी अभिनीज मर्दानी और अनुष्‍का शर्मा अभिनीत एनएच 10 को पछाड़ दिया, जिन्‍होंने पहले दिन क्रमश: 3.46 करोड़ और 3.35 करोड़ का व्‍यवसाय किया था।

हालांकि, कुछ लाख के फर्क से सोनाक्षी सिन्‍हा अभिनीत अकीरा प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्‍म जय गंगाजल का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई, जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन 5.50 करोड़ का कलेक्‍शन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें