मुंबई। पुरानी शराब नई बोतल में परोसने का काम बॉलीवुड में जोर शोर से चल रहा है। पुरानी फिल्मों के रीमेक बन रहे हैं। पुराने सुपर हिट गानों को री-क्रिएट किया जा रहा है। हर कोई पुराने सफल फार्मूले को अजमाने की कोशिश में लगा हुआ है।
चर्चा है कि फिल्म निर्देशक संजय गुप्ता अपनी अगली फिल्म काबिल में एक पुराने गाने को रि-क्रिएट करना चाहते हैं। यह गाना बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पर फिल्माया जा सकता है और इस गाने में कुछ अन्य सितारों को स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर शामिल करने की योजना है।
फिल्म काबिल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यराना फिल्म के सुपरहिट गाने ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’ को फिल्म काबिल का हिस्सा बनाने की योजना चल रही है। संजय गुप्ता ने इस विचार को राकेश रोशन के साथ साझा किया है, जो राकेश रोशन को काफी पसंद आया है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए इस गीत की धुन राजेश रोशन ने तैयार की थी जो राकेश रोशन के भाई हैं। फिल्म काबिल का निर्माण ऋतिक रोशन के पिता राकेश रौशन के बैनर तले हो रहा है, जो 26 जनवरी 2017 को रिलीज होगी।
बुधवार, 7 सितंबर 2016
इस पुराने सुपर हिट गाने पर थिरक सकते हैं ऋतिक रोशन
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें