मुम्बई। 16 वर्ष बाद अनशन खत्म करने वाली मणिपुर की लौह महिला इरोम शर्मिला के जीवन पर हिन्दी फिल्म बनने जा रही है।
हाल में अनशन खत्म कर साधारण जीवन जीने की इच्छा जाहिर करने वाली इरोम शर्मिला को बड़े पर्दे पर उतारने के लिए बॉलीवुड का एक प्रोडक्शन हाउस सक्रिय हो चुका है।
चल रही चर्चा के अनुसार इस फिल्म का नाम इंफाल रखा जा सकता है। फिल्म में मुख्य भूमिका पिंक अभिनेत्री तापसी पन्नु निभा सकती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवोदित निर्देशक विकास के द्विवेदी ने हाल में तापसी पन्नु को फिल्म की पटकथा सुनाई। तापसी कहानी सुनकर काफी प्रभावित हुईं हैं। हालांकि, फिल्म के लिए तापसी पन्नु ने अभी तक हामी नहीं भरी है। फिल्म का निर्माण हंसल मेहता कर सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो तापसी पन्नु पिंक के रिलीज होने के बाद कोई फैसला करेंगी। हालांकि, इससे पहले तापसी पन्नु बेबी के अगले संस्करण मीरा के लिए नीरज पांडे को हां कर चुकी हैं। ऐसे में इंतजार के सिवाय कुछ नहीं किया जा सकता। हां, एक बात पक्की है कि बॉलीवुड जल्द ही मणिपुर की लौह महिला इरोम शर्मिला पर फिल्म बनाएगा।
बुधवार, 7 सितंबर 2016
इरोम शर्मिला पर बन सकती है फिल्म, इस अभिनेत्री को किया अप्रोच
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें