रविवार, 4 सितंबर 2016

गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति की स्थापना और पूजा

इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर्व 5 सितंबर को है, इसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं । गणेश चतुर्थी के दिन पूरी विधि-विधान से भगवान गणेश का पूजन करने से गणपति प्रसन्न होते हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा इसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.....

इस बार गणेश चतुर्थी पर काफी अच्छे संयोग बन रहे हैं, रविवार को ही चतुर्थी शाम 6 बजकर 54 मिनट से लग जाएगी जो कि 5 सितंबर को रात 9 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी। आप भगवान गणेश की पूजा और स्थापना सोमवार को सुबह से लेकर रात 9:10 के बीच में कर सकते हैं, वैसे पूजा का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त सोमवार को दिन के 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा।

पूजन-विधि-

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर सोने, चांदी, तांबे और मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर षोडशोपचार विधि से उनका पूजन करें।

पूजन के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देकर ब्राह्मणों को दक्षिणा दें, मान्यता के अनुसार इन दिन चंद्रमा की तरफ नही देखना चाहिए, इससे दोष लगता है। पूजा के बाद गणपति को 21 लड्डुओं का भोग अवश्य लगाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें