शनिवार, 3 सितंबर 2016

भारत की पहली मोबाइल मूवी ‘द वीकेंड’ का ट्रेलर लांच, पूनम पांडे का बेहद बोल्ड अंदाज़

मुंबई। अपने वादों, अलबेले अंदाजों और सेक्सी ड्रेस से रह रह कर खलबली मचाने वाली बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे मोबाइल फिल्म से वापसी कर रहीं हैं। शॉर्ट फिल्म ‘द वीकेंड’ से कमबैक करने वाली पूनम का एक शॉर्ट फिल्म है, जो मोबाइल यूजर्स के लिए बनाई गई है। यह भारत की पहली मोबाइल फिल्म है, जिसमें पूनम अपनी सेक्सी अदाएं दिखाती नजर आएंगी।

माना जा रहा है कि यह भारत की पहली इरोटिक हॉरर शॉर्ट मूवी है। इस फिल्म को 24 सितंबर को रिलीज किया जाना है। हालांकि, इस फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेशन नहीं मिला है, जबकि इसका ट्रेलर इंटरनेट पर पहले ही लीक हो चुका है। द वर्ल्ड नेटवर्क्स कंपनी ने इसे बनाया है, इसके निर्माता सुरेश नाकुम हैं।

ट्रेलर लांच के मौके पर पूनम पांडे बेहद सेक्सी अंदाज में नजर आई। बेहद बोल्ड ड्रेस में फिल्म के ट्रेलर लांच पर पहुंची पूनम ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें