मुम्बई। बॉलीवुड फिल्म निर्माता निर्देशक और कोरियोग्राफ फराह खान निर्माता निर्देशक करण जौहर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। जी हां, फराह खान दस साल बाद एक टेलीविजन शो में वापसी करने जा रही हैं।
तीस मार खान निर्देशक फराह खान ने अपने ट्विटर खाते से जानकारी साझा करते हुए ‘झलक दिखला जा’ के अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बताया। फराह खान ने लिखा कि करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीस, मनीष पॉल और गणेश हेगड़े के साथ शूट करके बहुत मजा आया।
गर्माजोशी से स्वागत करने के लिए कलर्स टीवी और पूरी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए मैं हूं ना निर्देशक फराह खान ने लिखा, ‘मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे मैं अपने घर वापस आ गई।’
गौरतलब है कि 51 वर्षीय फराह खान 2006 में झलक दिखला जा के पहले सीजन में आईं थी। उसके बाद अब 2016 में बतौर निर्णयक वापसी कर रही हैं।
गुरुवार, 1 सितंबर 2016
करण जौहर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी फराह खान
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें