जबलपुर । कुदरत का कब क्या करिश्मा हो जाए कोई नही जानता । कई बार तो कुछ ऐसा हो जाता है कि देखकर उस पर यकीन करना मुश्किल सा हो जाता है ।लेकिन कुदरत के आगे इंसान बौना साबित हो जाता है । ऐसा ही कुदरत का एक नमूना शहर के नूरी नगर रद्दी चौक निवासी सेवानिव्रित्त शासकीय कर्मचारी अब्दुल माजिद के घर इन दिनों कौतुहल और चर्चा का विषय बना हुआ है
। दरअसल उन्होंने अपने घर में एक बकरे का छोटा बच्चा पालने के लिए लाया था ।जो अब लगभग 18 माह का हो चुका है तथा उसका वजन करीब 70 किलो से ऊपर है । लेकिन इस बीच कुछ दिनों पहले बकरे को नहलाते समय पशु मालिक अब्दुल माजिद के पुत्र अब्दुल बासित ने एक ऐसी चीज देखी जिस पर वह भौंचक रह गया ।उसे देखा की उसके घर में मौजूद बकरे के दो छोटे छोटे थन निकल आए है । इतना ही नही इनसे दूध भी निकल रहा है । यह बात उसने अपने घर वालो को भी बताई ।घर के अन्य सदस्यों ने भी जब बकरे का थन देखा तो उनकी आँखे भी फटी की फटी रह गयी । उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था की उनके बकरे के अचानक थन कैसे निकल आया । धीरे धीरे यह बात सारे मोहल्ले और फिर शहर में फ़ैल गयी। जिसके बाद मोहल्ले ही नही शहर के अन्य हिस्सों से लोग उस बकरे को देखने अब्दुल माजिद के पहुच रहे है । लेकिन बकरे के थन को देख सब आश्चर्यचकित है ।वह इसे कुदरत का करिश्मा ही मान रहे है । मनुष्यो में तो अब तक पुरुष एवं महिला के गुणों से भिन्न लिंग के पुरुष जाने जाते थे ।लेकिन एक जानवर के अंदर ऐसा होना मनो एक करिश्मा ही है। बहरहाल अब पशु मालिक अब्दुल माजिद व उनका परिवार इस पशेपोश में है की उक्त बकरे को बकरीद में कुर्बानी के लिए बेच दिया जाये या फिर यू ही वह बकरा क्षेत्र में कौतुहल का विषय बना रहेने दे।
गुरुवार, 1 सितंबर 2016
आश्चर्यजनक! ये बकरा देता है दूध
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें