गाजर का जूस हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। यह आपकी त्वचा को भी फायदा पहुंचाता है। इसके सेवन से और चेहरे पर इसे लगाने से आपकी त्वचा पर मौजूद निशान दूर होते हैं। गाजर के जूस का नियमित सेवन से आपकी रंगत निखरती है। गाजर के जूस के त्वचा के लिए फायदे जानते हैं।
नियमित रूप से गाजर का जूस पीने से आपकी त्वचा को पोषण मिलता है। आपकी त्वचा रूखी नहीं होती और एक्जिमा जैसी त्वचा समस्यायें दूर रहती हैं। गाजर के जूस में एंटी ऑक्सीडेंट्स की मात्रा अधिक होती है जिससे उम्र का असर दूर रहता है। इसक सेवन झुर्रियों से भी दूर रखता है। अगर आपके चेहरे पर पहले से ही झुर्रियां हैं, तो गाजर का जूस उन्हें कम करने का काम करेगा।
गाजर में पोटेशियम काफी मात्रा में होता है। यह हमारी त्वचा को जरूरी पोषण देता है। इससे त्वचा में आवश्यक नमी और कांति बनी रहती है।
गाजर का जूस चेहरे से दाग धब्बों को दूर करने का काम करता है। इसका सेवन त्वचा से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करता है़, जिससे त्वचा में चमक आती है। इसके साथ ही अगर आप चाहें तो इस जूस को चेहरे पर लगा भी सकते हैं. इससे भी चेहरा साफ होता है।
गाजर का जूस पीने का यह भी एक अच्छा कारण है। नियमित रूप से इसे पीने से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होती। यह त्वचा और शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट करता है।
कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियां भी अपने उत्पाद बनाने के लिए गाजर में मौजूद तत्वों का इस्तेमाल करती हैं।
गाजर में त्वचा के लिए फायदेमंद ऑयल होते हैं। ये ऑयल पाचन क्रिया को भी दुरुस्त रहती है। और साथ ही एक्ने जैसी सौंदर्य समस्यायें नहीं होतीं। वैसे भी कई सौंदर्य समस्याओं का संबंध हमारी पाचन क्रिया से होता है।
गाजर में एंटी इंफ्लेमेटरी यानी जलन दूर करने के गुण होते हैं। ये मृत त्वचा कोशिकाओं को दूर कर आपकी त्वचा की रंगत को समान बनाने में मदद करता है। इससे आपका रूप निखर जाता है। यह पिगमेंटेशन के कारण होने वाली असमान रंगत को भी दूर कर
नियमित रूप से गाजर का जूस पीने से आपकी त्वचा की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होता है। यह आपकी त्वचा को चिकनी, कोमल और मुलायम बनाये रखने का काम करता है।
गाजर में मौजूद केरोटेनॉयड्स और एंटीऑक्सीडेंट सूरज की पराबैंगनी किरणों से आपकी त्वचा की रक्षा करते हैं। इससे धूप से आपकी त्वचा कालिमा से दूर रहती है।
शुक्रवार, 5 अगस्त 2016
त्वचा के लिए गाजर का जूस है फायदेमंद
Labels:
स्वास्थ्य
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें