मंगलवार, 9 अगस्त 2016

नूर में सनी लियोन को लिये जाने से नाराज सोनाक्षी !

नयी आने वाली फिल्म "नूर" में सोनाक्षी सिन्हा पत्रकार की भूमिका में हैं। इस रोल को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। "नूर" सबा इम्तियाज के उपन्यास 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित फिल्म है। खबर ये है कि इसमें सनी लियोन को भी लिया गया है। रोल लम्बा नहीं है, पर महत्वपूर्ण है।
11 अगस्त से वे चार दिनों के लिए शूटिंग शुरू करेंगी।सनी का रोल उनकी ही जिंदगी से प्रेरित है। सनी सोनाक्षी साथ शूटिंग करेंगी क्योंकि दोनों के सीन साथ में हैं।

खबरहै कि सनी को लिये जाने से सोनाक्षी खास खुश नहीं हैं। उन्होंने आपत्ति ली थी, लेकिन बात नहीं मानी गई। सोनाक्षी का कहना था कि इससे फिल्म के प्रति लोगों का नजरिया बदल जाएगा क्योंकि सनी लियोन की छवि फिल्म के मिजाज से अलग है। मेकर्स का मानना है कि सनी के फिल्म से जुड़ने की वजह से इसे चर्चा मिलेगी जो फिल्म की बेहतर है।चर्चा है कि कहीं सनी के आने से सोनाक्षी असुरक्षित तो नहीं महसूस कर रही हैं?

इस फिल्म को सुशील सिप्पी निर्देत कर रहे हैं। फिल्म में सनी और सोनाक्षी के साथ कानन गिल, पूरब कोहली और शिबानी दांडेकर भी हैं। 7 अप्रैल 2017को फिल्म प्रदर्शित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें