शनिवार, 13 अगस्त 2016

53 की हुईं श्रीदेवी

एक्ट्रेस श्रीदेवी 53 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे-से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म में अभिनय किया था। 1976 तक श्रीदेवी ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया। बतौर एक्ट्रेस उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में आई तमिल फिल्म 'मुंदरू मुदिची' से की। श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे करियर में लगभग 200 फिल्मों में काम किया। हिंदी फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म 'सोलहवां सावन' से की, लेकिन उन्हें सफलता फिल्म 'हिम्मतवाला' से मिली। उन्होंने 'नगीना', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज', 'तोहफा', 'आखिरी रास्ता', 'भगवान दादा', 'कर्मा', 'शेरनी', 'चांदनी', 'गुरु', 'लम्हे', 'खुदा गवाह' सहित कई फिल्मों में काम किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें