शुक्रवार, 5 अगस्त 2016

रियो के रंग में कुछ इस तरह रंगे बच्चे






दक्षिण अमेरिका में पहली बार अोलंपिक :
दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलंपिक का आयोजन हो रहा है और महान फुटबालर पेले द्वारा शुक्रवार को ओलंपिक उद्घाटन समारोह में रियो के माराकाना स्टेडियम में ओलंपिक मशाल प्रज्ज्वलित की जायेगी।ओलंपिक प्रमुख उम्मीद करेंगे कि यह उद्घाटन समारोह नैसर्गिक खूबसूरती में 17 दिन तक चलने वाले उत्सव की अच्छी शुरुआत करेगा।

हालांकि जमैका के ‘स्प्रिंट किंग’ उसेन बोल्ट सभी के आकर्षण का केंद्र होंगे।

भारत में उत्‍साह की लहर :
रियो को लेकर भारत के यूपी के मुरादाबाद में भारतीय खिलाड़‍ियों का उत्‍साह बढ़ाने के लिए बच्‍चे रियो आेलंपिक के रंग में रंगे नजर आए।

भारत का 118 सदस्यीय दल रियो ओलंपिक में हिस्‍सा लेने पहुंचा है जो पदकों की संख्या दोहरे अंकों तक पहुंचाने की फिराक में होगा। फर्राटा धावक धरमवीर सिंह और शाटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद भारत में ही रूकने के लिये कहा गया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें