बुधवार, 10 अगस्त 2016

सलमान बनेंगे बजरंग बली की आवाज़

बजरंगी भाईजान में अपने भोले किरदार के लिए सलमान खान ने खूब तारीफें बटोरी। बजरंगी भाईजान बन कर सलमान बच्चों के फेवरेट हो गए हैं। अब एक नई फिल्म में वे हनुमान के किरदार को आवाज देंगे। परसेप्ट पिक्चर्स एक ऐनिमेटेड फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ बना रहे हैं जिसमें हनुमान की आवाज के लिए सलमान को चुना गया है। परसेप्ट पिक्चर्स के प्रमुख यूसुफ शेख ने बताया कि ‘हनुमान की आवाज के लिए किसी सेलेब्रिटी के नाम पर विचार किया जा रहा था। फिर हमने सोचा कि यह चिल्ड्रन बेस्ड फिल्म है तो बच्चों से ही पूछा जाए। सारे बच्चों ने सिर्फ सलमान का ही नाम लिया। फिर तो हमें सलमान को लेना ही पड़ा।

एनिमेशन टीम ने सलमान के फेमस डायलॉग्स और फिल्म की कहानी को मिक्स कर के कुछ फुटेज बनाए जो बहुत ही रोचक लग रहे थे और सलमान को बहुत पसंद आए। इस फिल्म में सलमान के अलावा जावेद अख्तर, रवीना टंडन और कुणाल खेमू भी आवाज देंगे। यह फिल्म इसी साल 07 अक्तूबर को रिलीज होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें