शनिवार, 13 अगस्त 2016
ये जुडवां बहने रियो ओलंपिक में इतिहास रचने को तैयार
नई दिल्ली। ओलंपिक के 120 साल के इतिहास में जो कभी नहीं हो पाया वह रियो ओलंपिक 2016 में होने जा रहा है। तीन जुडवा बहनें इस बार रियो में इतिहास रचने को तैयार है। लैला, लीना और लिली नाम की तीन बहनें 14 अगस्त को मैराथन रेस में भाग लेने वाली है। आज तक आपने ओलंपिक के इतिहास में दो बहनों को तो एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरता देखा होगा।लेकिन, तीन बहनों को एक दूसरे के खिलाफ पहली बार देखोगे। ये तीन बहनें असामयिक पैदा हुई थीं, जन्म के समय तीनों का वजन काफी कम था और इन्हें कई दिनों तक आईसीयू में रखना पड़ा था। बचपन में तीनों की मैराथन दौड़ के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं थी बल्कि तीनों को डांस के प्रति रूचि थी और तीनों अच्छी डांसर भी हैं।इस्तोनिया के रहने वाली यह तीनो बहनें 30 साल की हैं और इन्होंने 24 साल की उम्र में मैराथन दौडऩा शुरू किया है। इसके बाद ट्रेनिंग लेना शुरू की और आज अच्छी धावक है।इस्तोनिया में आयोजित होने वाली कई प्रतियोगिता में हिस्सा लेने और जीतने के बाद तीनों बहनों ने ओलंपिक की तैयारी शुरू की, जिसके लिए इस बार तीनों ने क्वालीफाई भी किया।यह तीनों बहनें इस्तोनिया में अलग-अलग रहती हैं लेकिन साल में एक बार जरूर एक साथ मिलकर ट्रेनिंग लेती है। इन तीनों के अलावा मैराथन में जर्मनी की जुड़वां बहनें अन्ना और लिसा हाहेर भी हिस्सा ले रही हैं।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें