कैसा हो अगर सदी के महानायक और बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान एक फिल्म में पहली बार साथ काम करते नजर आएं.
आजकल बॉलीवुड में उड़ रही अफवाहों की मानें शायद यह संभव भी हो जाए. खबरें आ रही हैं कि विजय कृष्णा की आने वाली फिल्म ठग में अमिताभ बच्चन और आमिर खान साथ नजर आ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की मानें तो जब आमिर खान से इस बारे में पूछा गया तो न तो उन्होंने इसका इकरार किया और न ही इनकार.
आमिर ने कहा कि इस मौके पर यह बात करना का कोई मकसद नहीं है. हालांकि अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में काम करने की बात को लेकर वो काफी उत्साहित नजर आए.
आमिर ने कहा, "कौन महान बिग बी के साथ काम नहीं करना चाहता. मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उन्हें मैं अपने आदर्श के रूप में देखता हूं."
आमिर ने यह भी कहा कि अगर उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके सपने के साकार होने जैसा होगा.
मंगलवार, 16 अगस्त 2016
क्या आमिर खान के साथ 'ठग' बनेंगे अमिताभ बच्चन?
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें