मुम्बई। चर्चा है कि यदि ‘क्वांटिको 2’ को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलती है तो बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा कुछ साल के लिए लॉस एजेंलिस बसने का मूड बना सकती हैं। ‘क्वांटिको 2’ सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रियंका चोपड़ा काफी उत्साहित हैं।
जैसे ही ख़बर मुम्बई से लॉस एजेंलिस बसने की ख़बर प्रियंका चोपड़ा तक पहुंची तो प्रियंका ने ख़बर पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘मैं वास्तव में मजेदार ख़बर के साथ जागी हूं। मैं न्यूयॉर्क में ‘क्वांटिको’ का फिल्मांकन कर रही हूं। मुम्बई में मेरा घर है। तस्वीर में लॉस एंजेलिस कही नहीं है।’
दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बाजीराव मस्तानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अब अमेरिका में ही शिफ्ट होने के बारे में विचार कर रही हैं। यदि उनके धारावाहिक ‘क्वांटिको 2’ को अच्छ़ी प्रतिक्रिया मिलता है, तो प्रियंका लगभग अगले कुछ सालों के लिए अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ही शिफ्ट हो जाएंगी।
कुछ मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड से अच्छे प्रस्ताव आ रहे हैं। ऐसे में वहां शूटिंग के दौरान ठहरने में कोई दिक्कत परेशानी न हो, इसलिए प्रियंका चोपड़ा ने लॉस एजेंलिस में खुद का एक अपार्टमेंट खरीद लिया है।
बुधवार, 31 अगस्त 2016
क्या बॉलीवुड को छोड़कर हॉलीवुड जाएंगी प्रियंका ?
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें