बाॅलीवुड में आजकल न्य़ूड सीन्स को लेकर खलबली मची हुई है। लीना यादव की डायरेक्ट की हुई फिल्म ‘पार्च्ड’ आजकल चौतरफा सुर्खियों में है, जो गुजरात के दूर-दराज के गांव में रहने वाली 3 ऐसी महिलाओं पर आधारित है। वो शताब्दी पुराने रीति रिवाज तोड़कर खुद को आजाद करती हैं।
यह फिल्म न सिर्फ रिव्यू बटोर रही है बल्कि इंटरनेशनल फेस्टिवल सर्किट में अवॉर्ड्स भी जीत रही है। लेकिन बीते रविवार इस फिल्म का एक सीन सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगा। यह एक न्यूड सीन है जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे एक बार फिर कंट्रोवर्सी के घेरे में आ गई हैं।
आइए जानते हैं फिल्म निर्माता असीम बजाज का इस बारे में क्या कहना है, ‘यह फिल्म अभी यूएस और फ्रांस में रिलीज हुई है, तो संंभव है कि वहां से किसी ने इस सीन की यह क्लिप काट कर इंटररनेट पर लीक कर दिया। लेकिन हम लोगों ने यह सोचा हुआ था कि इंडिया में फिल्म रिलीज करते समय इस सीन में एक्ट्रेस के बॉडी पार्ट्स को ब्लर कर दिया जाएगा। देखा जाए तो इस सीन में ऐसा कुछ नहीं है जिसका बवाल बनाया जाए, हमारे देश में से एक टैबू है। फिल्म में राधिका एक ऐसी महिला है, जिसे हमेशा पीटा गया और वो प्यार के एक टच के लिए तरस रही है। इसलिए यह सीन कहानी की मांग था।’
बुधवार, 17 अगस्त 2016
बाॅलीवुड एक्ट्रैस का सबसे बोल्ड सीन हुआ लीक, न्य़ूड सीन्स को लेकर खलबली मची
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें