शनिवार, 20 अगस्त 2016

ठंड से बचाने के लिए पिता ने जलाए करोड़ो रुपए

एक बाप ने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए करोड़ों रुपए में आग लगा दी। सुनकर चौक गए न, लेकिन ये बिल्कुल सच है। किसी जमाने में हर सप्‍ताह 42 करोड़ डॉलर (करीब 2814 करोड़ रुपए) की कमाई करने वाले कोलंबिया के कोकीन किंग पोबलो एस्कोबार ने अपने परिवार को ठंड से बचाने के लिए 13 करोड़ रुपए कीमत के नोटों को आग लगा दी थी।

एक बाप ने अपनी बेटी को ठंड से बचाने के लिए करोड़ों रुपए में आग लगा दी। सुनकर चौक गए न, लेकिन ये बिल्कुल सच है। किसी जमाने में हर सप्‍ताह 42 करोड़ डॉलर (करीब 2814 करोड़ रुपए) की कमाई करने वाले कोलंबिया के कोकीन किंग पोबलो एस्कोबार ने अपने परिवार को ठंड से बचाने के लिए 13 करोड़ रुपए कीमत के नोटों को आग लगा दी थी।

यह रिपोर्ट पोबलो एस्कोबार के बेटे के हवाले से दी गई है। एक इंटरव्यू में पोबलो के बेटे ने बताया था कि उनका परिवार पहाड़ी इलाके में लंबे समय तक छिपा हुआ था।

लेकिन ए‍क रात पोबलो की बेटी को ठंड की वजह से हाइपोथर्मिया (ठंड की वजह से शरीर का तापमान तेजी से गिरता है) हो गया था। इसीलिए उन्होंने बेटी को बचाने के लिए 20 लाख डॉलर में आग लगा दी थी, ताकि बेटी के शरीर का तापमान नॉर्मल हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें