नवोदित निर्देशक राजीव चौधरी अपनी फिल्म 'बेईमान लव' रिलीज करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के साथ अभिनेत्री सनी लियोन असली हीरोइन साबित होंगी.
खबर है कि 'वन नाइट स्टैंड' की अभिनेत्री सनी 'बेईमान लव' का प्रचार नहीं करेंगी. इसमें रजनीश दुग्गल और डेनियल वेबर भी प्रमुख भूमिका में हैं.
राजीव चौधरी ने कहा, "नहीं, यह सब अफवाह है. फिल्म में वह अलग तरह के किरदार में दिखाई देंगी. इसमें वह बुद्धिमान नजर आएंगी. इस फिल्म के साथ ही वह एक दमदार अभिनेत्री साबित होंगी और सनी लियोन निश्चित रूप से फिल्म का प्रचार करेंगी."
उन्होंने कहा, "इस फिल्म से वह पूरी तरह बॉलीवुड हीरोइन के रूप में स्थापित होंगी."
सेंसर बोर्ड के बारे में बात करते हुए राजीव चौधरी कहा कि चूंकि इसमें सनी लियोन हैं, इस वजह से जांच का स्तर बढ़ जाएगा.
'बेईमान लव' आज की युवतियों पर आधारित हैं, जो भावनाओं में बहना और घरेलू जीवन में फंसे रहना नहीं चाहतीं.
फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी.
शुक्रवार, 19 अगस्त 2016
'बेईमान लव' दिलाएगा सनी लियोन को सही जगह!
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें