शुक्रवार, 12 अगस्त 2016

हॉस्पिटल के बाहर 8 माह से कर रहा इंतजार

ब्राजील के फ्लारियानपोलिस शहर में रूथ कारडोसो नाम का एक हॉस्पिटल है। इस हॉस्पिटल के बाहर एक काले रंग का कुत्ता पिछले आठ महीने से अपने मालिक का इंतजार कर रहा है। दरअसल, इस कुत्ते का मालिक आठ महीने पहले यहां गंभीर बीमारी के बाद इलाज कराने आया था। हालांकि, कुछ समय के बाद ही इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। लेकिन, उसका वफादार कुत्ता तब से ही अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपने मालिक के वापस बाहर आने का इंतजार कर रहा है। क्या कहा हॉस्पिटल स्टाफ ने...

अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि जब इस कुत्ते के मालिक को इलाज के लिए यहां लाया गया था, तब यह कुत्ता एंबुलेंस के पीछे-पीछे दौड़ता हुआ यहां पहुंचा था। मालिक को तो अंदर ले जाया गया, लेकिन इसे गार्ड ने बाहर ही रोक दिया। बस तब से ही यह बाहर खड़ा हुआ है। जब भी अंदर से कोई मरीज बाहर आता है तो यह उसको अपना मालिक समझकर उसकी ओर दौड़ता है।

 स्टाफ करता है देखभाल

इस कुत्ते की वफादारी और अपने मालिक के प्रति प्यार को देखते हुए यहां का स्टाफ ही अब इसकी देखरेख करने लगा है। इसे कई लोगों ने यहां से ले जाना चाहा, लेकिन यह वापस हॉस्पिटल आ गया। अस्पताल का स्टाफ ही अब इसके लिए खाने-पीने का सामान ले आता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें