क्या आप यकीन कर सकते हैं कि कोई कपल लगातार 58 घंटे तक किस कर सकता है? लेकिन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड्स रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इसका जवाब हां हैं। थाईलैंड के एक कपल के नाम ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज है। एक्काचई और लकसाना तिरानारात ने तीन साल पहले 58 घंटे, 35 मिनट और 58 सेकंड तक लगातार किस किया था। दुनिया का सबसे लंबा किस...
असल में वेलेंटाइन डे किस्साथन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया था। इसे दुनिया के इतिहास में सबसे लंबा किस भी माना जाता है। हालांकि, 2013 से पहले 2011 में भी यह कपल सबसे लंबा किस करके दिखा चुके थे। वेलेंटाइन डे किस्साथन इवेंट में जीतने पर उन्हें करीब 2 लाख रुपए और दो हीरे की अंगुठी दी गई थी। दिलचस्प बात ये है किस के दौरान कपल को बैठने, आराम करने या सोने की अनुमति नहीं दी गई थी।
शुक्रवार, 19 अगस्त 2016
58 घंटे तक लगातार Kiss करता रहा कपल, वर्ल्ड रिकॉर्ड्स
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें