मुंबई| निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ की टीम बेहद खुश है क्योंकि फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही अपने उपग्रह, संगीत और अन्य अधिकारों के जरिए 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
सूत्र के मुताबिक, प्रचार और विज्ञापन लागत मिलाकर फिल्म का कुल खर्च 115 करोड़ रुपये रहा है। निर्माता बेहद खुश हैं कि वे पहले ही उपग्रह अधिकार बेचकर 45 करोड़ रुपये और संगीत और अन्य अधिकार बेचकर बाकी 15 करोड़ रुपये कमा चुके हैं।
सूत्र ने कहा, “इसका मतलब यह है कि निर्माताओं को फिल्म की लागत वसूलने के लिए भारत में केवल 45 करोड़ रुपये और विदेशों से 15 करोड़ रुपये ही और कमाने की जरूरत है।”
ऋतिक भी इसे लेकर बेहद खुश हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं खुश हूं कि फिल्म अपने निवेश के काफी बड़े हिस्से की कमाई कर चुकी है और अब थियेटरों की कमाई से हमें केवल बाकी कमाई करने की ही जरूरत है।”
फिल्म 12 अगस्त को रिलीज की जाएगी। फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं।
मंगलवार, 9 अगस्त 2016
मोहनजोदड़ो’ ने रिलीज़ से पहले कमाए 60 करोड़ रुपए
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें