डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस' के सेट पर बॉलीवुड की 'दबंग' स्टार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ठुमके लगाए हैं। सोनाक्षी ने बताया कि इस दौरान उनका अनुभव शानदार अरैी मजेदार रहा। सोनाक्षी टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर आगामी फिल्म 'अकीरा' का प्रचार करने पहुंची और उन्होंने निर्देशक और सुपर जज रेमो डिसूजा के साथ 'बीट पे बूटी' पर डांस किया।
सोनाक्षी ने कहा, "एकता कपूर ने मुझे 'ए फ्लाइंग जट्ट' के 'बीट पे बूटी' के लिए चुनौती दी, लेकिन इसके लिए सही समय का इंतजार था और सेट पर साथ डांस करने के लिए रेमो डिसूजा सही शख्स थे। चुनौती स्वीकार करने के लिए रेमो डिसूजा से बेहतर और कौन हो सकता था।"
सोनाक्षी न सिर्फ प्रतियोगियों बल्कि शो के बदलाव से भी प्रेरित थीं। 'गंदी बात' और 'चिंता ता चिंता' जैसे गीतों पर डांस कर चुकीं सोनाक्षी फिल्म 'अकीरा' में गाते हुए भी दिखाई देंगी और वह इस शो में ट्वीस्ट लाएंगी।
रविवार, 28 अगस्त 2016
अब 'दबंग' स्टार सोनाक्षी ने लगाए ठुमके
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें