मंगलवार, 9 अगस्त 2016
उत्पीड़न के आरोप में दूसरा मुक्केबाज गिरफ्तार
रियो डि जेनेरो। ब्राजीली पुलिस ने रियो ओलंपिक खेलों में नामीबियाई राष्ट्रीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में ओलंपिक खेल गांव से गिरफ्तार किया है। रियो में पिछले हफ्ते मोरक्को के मुक्केबाज हसन साद्दा के यौन उत्पीड़न में गिरफ्तार किए जाने के मामले के बाद से यह इस तरह का दूसरा बड़ा मामला है। ब्राजीली पुलिस ने मुक्केबाज को कथित रूप से यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नामीबिया के 22 साल के मुक्केबाज जोनास जूनियस को गिरफ्तार किया है जिन पर खेल गांव के कमरे में काम करने वाली नौकरानी के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है। नौकरानी ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जोंस ने उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और उनके समक्ष आपत्तिजनक प्रस्ताव रखा था। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि जूनियस लाइट वेल्टरवेट डिवीजन में खेल रहे हैं और उन्होंने अपने कमरे में नौकरानी को चूमने का प्रयास किया। इसके अलावा उन्होंने महिला से शारीरिक संबंधों के बदले में पैसे चुकाने का भी प्रस्ताव रखा। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद जूनियस को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच खेल आयोजकों ने भी इस घटना की पुष्टि कर दी है। प्रवक्ता मारियो अंद्राडा ने कहा कि ब्राजील के कानूनों का सम्मान किया जाना चाहिये। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस मामले में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें