मंगलवार, 30 अगस्त 2016

वेद पुराण के अनुसार झाडू को भी सम्मान देना चाहिए

घर की अन्य वस्तुओं की भांति झाडू का भी अपना महत्व है। झाडू केवल गंदगी ही साफ नहीं करता अपितु घर की दरिद्रता को भी दूर करता है। हिंदू धर्म में झाडू को देवी लक्ष्मी का सूचक माना जाता है। इससे संबंधित शकुन और अपशकुन व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करते हैं।

वास्तु के अनुसार झाडू से संबंधित कुछ मान्यताओं को अपनाने से परेशानियों से बचा जा सकता है।
हिंदू धर्म में झाडू को देवी लक्ष्मी का सूचक माना जाता है, इसलिए झाडू पर पैर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है और इससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है।

झाडू को सदैव ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जहां किसी की दृष्टि न पड़े।
वास्तुशास्त्र के अनुसार झाडू को इधर-उधर रखने से धन के आगमन में रुकावट पैदा होती है और आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है।

जिस प्रकार देवी लक्ष्मी को सम्मान दिया जाता है उसी प्रकार झाडू को भी देना चाहिए।
सूर्यास्त के पश्चात घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।
झाडू को कभी भी खड़ा करके नहीं रखना चाहिए। इस प्रकार झाडू रखना अपशकुन माना जाता है, इसलिए इसे लेटाकर रखें।

शनिवार वाले दिन नई झाडू का उपयोग करना शुभ माना जाता है।
वास्तु के अनुसार टूटे हुए झाडू का उपयोग न करें। टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करने से कई प्रकार की परेशानियों का आगमन होता है।

झाडू को पश्चिम दिशा के किसी कमरे में रखना अच्छा माना जाता है और इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा भी नहीं आती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें