मंगलवार, 23 अगस्त 2016

सौ साल की उम्र में ग्रेजुएट हुई ये महिला !

सौ साल की एक बुजर्ग महिला का 80 साल लंबा इंतजार तब खत्म हुआ जब उसे आखिरकार उनका हाई स्कूल डिप्लोमा दिया गया। ये महिला अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य की रहनी वाली है।सौ साल की उम्र में ग्रेजुएट हुई ये महिला ! एक वेबसाइट की खबर के अनुसार, वैश्विक मंदी के दौर में क्लेर पिस्सिउटो नामक ये महिला हाई स्कूल में दाखिला लेने वाली थी। लेकिन उसके माता-पिता ने उनकी पढ़ाई छुड़वाकर, उन्हें कोई नौकरी करने को कहा। हालांकि क्लेर के भाइयों को आगे पढ़ने की इजाजत थी। क्लेर ने बताया कि उन्हें ये बात पसंद नहीं आती थी क्योंकि महिलाओं को भी पढ़ने का पूरा हक मिलना चाहिए।पढ़ाई से नाता टूटने के बाद वो पर्दे सिलने वाली एक फैक्ट्री में दिहाड़ी पर काम करने लगीं, लेकिन उनकी पढ़ने की चाह खत्म नहीं हुई। वो शब्दकोश और इनसाइक्लोपीडिया की सहायता से कुछ न कुछ सीखती रहीं। वो कहती हैं कि मैं इन किताबों में शब्दों को ढूंढकर फिर उन्हें खुद ही सीखने की कोशिश करती थी।क्लेर की 59 साल की बेटी डिबेराह बताती हैं कि वो हमेशा से ही चाहती थीं कि उनकी मां अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लें। फिर एक दिन उन्होंने क्लेर को तोहफे में एक काले गाउन के साथ नॉर्थ रीडिंग पब्लिक स्कूल का डिप्लोमा उनके हाथ में थमा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें