मंगलवार, 16 अगस्त 2016
हर शुभ काम में क्यों तोडते है नारियल
हिन्दू धार्मिक के अनुसार प्रयोग किये जाने वाली वस्तु जैसे चावल, रोली, आम के पत्ते, तिल, इत्र, नारियल आदि हर एक वस्तु का अपना महत्व है। कोई भी व्यक्ति जब अपना नया व्यवसाय शुभारंभ करते है तो वह मूर्ति के सामने नारियल फोडते। चाहे शादी हो, त्योहार हो या फिर कोई महत्वपूर्ण पूजा, पूजा की सामग्री में नारियल आवश्यक रूप से रहता है। भारतीय सभ्यता में, पूजा-पाठ में नारियल को शुभ और मंगलकारी माना गया है। संस्कृत में नारियल को ‘श्रीफल’ कहते है जिसमे ‘श्री’ का अर्थ लक्ष्मी। हिन्दू धर्म की पौराणिक परम्परा के अनुसार, लक्ष्मी के बिना कोई भी शुभ कार्य पूरा नही होता है। संस्कृत में नारियल के पेड़ को ‘कल्पवृक्ष’ कहते है। माना जाता है कि ‘कल्पवृक्ष’ सभी की मनोकामनाओ को पूरा करता है इसलिए शुभ कार्यो और पूजा में नारियल का उपयोग होता है पूजा के बाद नारियल को फोड़ कर सबको प्रसाद के रूप में दिया जाता है। पंडितो का कहना है कि नारियल को तोडना मानव के अहंकार को तोडना जैसा बताया गया है। नारियल का बाहर का खोल अहंकार की तरह ठोस और कडक़ होता है। खोल को जब तक तोड़ नही दिया जाये तो न वो किसी गुण को अंदर जाने देता है और न ही बाहर आने देता है। अपने कभी ध्यान दिया होगा कि नारियल की ऊपर के हिस्से पर तीन निशान होते है। माना है कि ये भगवान शिव की तीन आँखे है और लोगों का माना है कि ये ब्रह्मा, विष्णु, महेश है। और नारियल को तांबे के लोटे पर रखकर उस पर लाल कपड़ा चढ़ा कर त्रिदेवो की पूजा करते है। भगवान से प्रार्थना करते है कि अपनी दृष्टी और कृपा हम पर बनाये रखे। भगवान के चरणों में नारियल चढ़ाने से बुरी शक्ति, राहु और शनि की महादशा, वित्तीय समस्याएं, काला जादू आदि शक्ति का नाश होता है। पूजा के बाद नारियल का प्रसाद इसलिए बांटा जाता कि भगवान के चरणों में आने से नारियल पवित्र हो जाता है और जब कोई भक्त उसे ग्रहण करता है उसका मन पवित्र हो जाता है।नारियल को हमारे सिर का प्रतीक माना जाता है। किसी भी शुभ कार्य करने पहले हम नारियल को फोडक़र अहंकार को चूर कर भगवान से प्रार्थना करते है कि दुनिया भर की अच्छाइयां को देख सके और ज्ञान का विकास हो।
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें