अगर आपके घर में आय से अधिक व्यय हो रहा है, आए दिन घर में कलेश मच रहा है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। ज्योतिषशास्त्र में बताए गए छोटे-छोटे उपायों से आपको इस परेशानी से छुटकारा मिल सकता है। ज्योतिष के मुताबिक बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव गृह कलेश का कारण बनता है।
बुध ग्रह के पूजन से इस परेशानी से आपको राहत मिल सकती है, क्योंकि अपने जीवन में कुछ उपायों को अपनाकर बुध ग्रह का अशुभ प्रभाव दूर करने के साथ-साथ विधा, धन, लाभ एवं व्यापारिक उन्नति व स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।
कुंडली में बुध ग्रह की अशुभता को निम्न उपायों से कम किया जा सकता है। भगवती दुर्गा की पूजार्चना करें। किन्नरों की सेवा करें। हरे मूंग भिगोकर पक्षियों को दाना डालें। पालक या हरा चारा बुधवार के दिन गायों को खिलाएं। पक्षियों विशेष कर तोते को पिजरें से स्वतंत्रता दिलाएं।
6 नौ वर्ष से छोटी कन्या के पैर धोकर उनको प्रणाम करके आशीर्वाद प्राप्त करें। 7 बुधवार का व्रत रखें। 8 मां भगवती दुर्गा का पूजार्चन करें। 9 मंत्रानुष्ठान करके बुध की अनुकंपा प्राप्त करें।
रविवार, 7 अगस्त 2016
गृह कलेश से परेशान हैं तो करें यह उपाय
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें