बुधवार, 31 अगस्त 2016

अदाकारा प्रिया मलिक ने ब्रा उतारकर ली सेल्‍फी, जानिए! क्‍यों?

मुम्‍बई। बात रखने का हर किसी का अपना अपना तरीका होता है। बॉलीवुड की एक अदाकारा प्रिया मलिक ने अपना गुस्‍सा जाहिर करने के लिए स्‍वयं को ब्रा रहित कर लिया।

जी हां। प्रिया मलिक को केंद्रीय फिल्‍म प्रमाणन बोर्ड पर गुस्‍सा था। हालांकि, बोर्ड ने प्रिया मलिक का कुछ नुकसान नहीं किया। मगर, बोर्ड ने ‘बार बार देखो’ की जांच के दौरान ब्रा मत दिखाओ का सुझाव फिल्‍म निर्माताओं को दे दिया।

बोर्ड का सुझाव जंगल में लगी आग की तरह फैला। सोशल मीडिया पर बोर्ड की हर बार की तरह जम कर खिंचाई हुई। विरोध जाहिर करने वालों में प्रिया मलिक भी शामिल हुई। प्रिया मलिक ने अपने तरीके से रोष जाहिर किया।

प्रिया मलिक ने अपने सोशल मीडिया खाते पर एक तस्‍वीर साझा की। इस तस्‍वीर में प्रिया मलिक बिना ब्रा के टॉप पहने नजर आई और ब्रा पीछे हैंगर पर टंकी नजर आई। कैप्‍शन के तौर पर प्रिया मलिक द फ्री निप्‍पल का हैशटैग बनाया।

प्रिया मलिक ने एक अन्‍य पोस्‍ट में लिखा, ‘सेंसर बोर्ड चाहता है कि कैटरीना ने जिस सीन में ब्रा पहनी है उसे हटा दिया जाए। शायद हमारी इनर वियर संस्कारी नहीं है इसलिए इसे हटा दिया गया।’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें