मुंबई: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ और कटरीना की आने वाली फिल्म 'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने को देखने वालो की संख्या शनिवार तक पांच करोड़ के पार हो गए थे। देखा जाए तो इस गाने में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा बिंदास डांस करते नजर आ रहे हैं। गाने में देसी के साथ वेस्टर्न का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है। इस गीत को बादशाह, नेहा कक्कड़ और इंदीप बख्शी ने अपनी आवाज दी है।
यह गाना 1990 के हिट पंजाबी गीत 'तैनु काला चश्मा जंचता वे' का हिन्दी संस्करण है। फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर यह बात शेयर की है।
उन्होंने लिखा, ''पार्टी स्टार्टर अब राज कर रहा है। हॉफ सेंचुरी के रिकॉर्ड का समय। 'काला चश्मा' को पांच करोड़ बार देखा गया। 'बार बार देखो'।''
यह गीत यूट्यूब पर 26 जुलाई को ऑनलाइन पोस्ट किया गया था। इसमें कैटरीना और सिद्धार्थ डांस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें फिल्म 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा जय का किरदार निभा रहे हैं, जो दीया की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ से प्यार करते हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी फिल्म के सह-निर्माता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें