रविवार, 14 अगस्त 2016

रियो: सेमीफाइनल में सानिया-बोपन्ना हारे

रियो डी जनेरियो। भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी शनिवार को सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम से हार गई। एक घंटे तक चले इस मुकाबले में अमेरिकी जोड़ीदारों ने भारतीय जोड़ीदारों को 2-6, 6-2, 10-2 से पराजित कर अपने लिए कम से कम रजत पदक सुरक्षित कर लिया है। अब भारतीय खिलाड़ियों को कांस्य पदक के लिए प्लेऑफ मैच में खेलना होगा. यह मैच दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम के साथ होगा।

इससे पहले सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने रियो ओलम्पिक के मिश्रित युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को अपने दूसरे मुकाबले में ब्रिटेन के एंडी मरे और हीदर वॉटसन को हराकर ये जगह काबिज़ की थी।

भारतीय जोड़ीदारों ने क्वार्टर फाइनल में ओलम्पिक टेनिस सेंटर में यह मैच 6-4, 6-4 से जीता था। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने अपने पहले दौर के मुकाबले में आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर और जोनाथन पीयर्स की जोड़ी को हराया था। भारतीय जोड़ीदारों ने खेल की शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखते हुए यह मैच 7-5, 6-4 से जीता और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें