ये कहने की जरूरत नहीं है कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कितने उम्दा एक्टर हैं । कई फिल्में हैं उनकी अदाकारी की जिनमें उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के रंग बिखेरे हैं। नवाजुद्दीन की 'फ्रीकी अली' 9 sep. को रिलीज हो रही है । डार्क किरदार निभाने वाले सिद्दीकी इस फिल्म में कॉमेडी करते नजर आएंगे।
जो अपने करियर में पहले कभी नहीं की, फ्रीकी अली में नवाजुद्दीन ऐसी कई चीजें करते नज़र आएंगे। पहली बार वे पूरी फिल्म में कॉमेडी करते दिखाई देंगे। फ्रीकी अली में वह गोल्फर बने हैं और इसके लिए उन्होंने गोल्फ भी सीखा है।
सिर्फ इतना ही नहीं, नवाजुद्दीन पहली पार सिल्वर स्क्रीन पर थिरकते नजर आएंगे। अभी हाल ही में 'दिन में करेंगे जगराता' गाना रिलीज हुआ है और नवाजुद्दीन इस डांस नंबर की बीट्स पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। सभी दंग हैं नवाजुद्दीन के डांसिंग अवतार को देख कर।
सलमान खान द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया है। फिल्म में नवाज के साथ अरबाज खान और एमी जैक्सन की महत्वपूर्ण भूमिकाए हैं।
शनिवार, 13 अगस्त 2016
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कमाल ....पहली बार में ही ..... फ्रीकी अली
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें