नई दिल्ली। भारत एवं बांग्लादेश के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला अगले साल फरवरी 2017 में खेला जाएगा जो कि पड़ोसी देश की 2000 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पहला आधिकारिक भारतीय दौरा रहेगा। इस बारे में बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि भारत और बांग्लदेश के बीच ऐतिहासिक एकमात्र टेस्ट मैच आठ से 12 फरवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा।
यह दौरा बांग्लादेशी टीम का टेस्ट दर्जा हासिल करने के 16 सालों बाद भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस मैच से भारतीय घरेलू सत्र और महत्वपूर्ण बन जाएगा। उन्होंने कहा, दुनिया का मुख्य टेस्ट खेलने वाला देश होने की वजह से बीसीसीआई की यह जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक टेस्ट खेलने वाले देश की टीम को मौका दे। अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल के शुरू में ऐतिहासिक एक टेस्ट मैच की घोषणा करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने भी कहा कि खिलाड़ी इस दौरे का काफी लुत्फ उठाएंगे।
बुधवार, 3 अगस्त 2016
भारत-बांग्लादेश की बीच टेस्ट अगले साल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें