नई दिल्ली। रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले भारत की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है, नरसिंह यादव को क्लीन चिट मिली ही थी कि संदीप, इंद्रजीत के बाद अब मिल्का सिंह का रिकार्ड तोड़ने वाले धावक धर्मवीर डोप टेस्ट में फेल हो गए है। 200 मीटर दौड वाले धावक धर्मवीर का नाडा द्वारा लिया गया सैंपल पॉजीटिव पाया गया है। डोप टेस्ट में फेल होने के कारण धर्मबीर सिंह का रियो में जाने का सपना टूट गया हालांकि अभी नाडा ने अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर एथलेटिक्स फेडरेशन को इस बारे में जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है कि धर्मबीर रियो में जाने वाले एकमात्र पुरुष धावक हैं और जो कि हरियाणा के रोहतक के रहने वाले है। उन्होंने इस साल जुलाई में बंगलुरु में हुए इंडियन ग्रां प्री एथलेटिक्स में 20.50 सेकंड के ओलंपिक मार्क को 20.45 सेकंड में ही पूरा किया था। यहीं नहीं 21 वीं एशियन चैंपियनशिप में धर्मबीर ने 22.66 सेकंड की टाइमिंग के साथ भारत के मशहूर धावक मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा था।
बुधवार, 3 अगस्त 2016
एक और झटका, मिल्का सिंह का रिकार्ड तोड़ने वाले धर्मवीर डोप टेस्ट में फेल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें