मुम्बई। हैरी सचदेवा लिखित और निर्मित फिल्म 31 अक्टूबर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म 31 अक्टूबर का निर्देशन शिवाजी लोटन पाटिल ने किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार सोहा अली ख़ान और वीर दास अदा कर रहे हैं।
7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 31 अक्टूबर का ट्रेलर काफी शानदार है। हैरी सचदेवा की लिखत को शिवाजी लोटन पाटिल ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की है।
हालांकि, 31 अक्टूबर का ट्रेलर कहीं कहीं एयरलिफ्ट के दृश्यों की याद दिलाता है। हालांकि, दोनों की स्टोरी लाइन अलग है। मगर, मुश्किल में फंसे परिवार ऐसे जैसे ही होते हैं।
हैरी सचदेवा और शिवाजी लोटन पाटिल की फिल्म 31 अक्टूबर कहीं न कहीं सिख धर्म की उस छवि को उभारने की कोशिश करेगी, जिसकी जरूरत सालों से है। ट्रेलर में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए दंगे के दृश्यों को शामिल किया गया है।
सोहा अली ख़ान और वीर दास पंजाबी किरदारों में फिट बैठते हुए नजर आ रहे हैं। सोहा अली ख़ान का लहजे भी बिलकुल पंजाबी है। ट्रेलर देखने के बाद लगता है कि शिवाजी लोटन पाटिल बड़े पर्दे पर सफलता प्राप्त करेंगे।
रविवार, 4 सितंबर 2016
Trailer Review : 31 अक्टूबर में छाए सोहा अली ख़ान और वीर दास
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें