मंगलवार, 6 सितंबर 2016

सात उपाय से आपको महसूस होंगे गणपति के यह चमत्कार

गणपति  को प्रसन्न करना – गणेश चतुर्थी की कहानी है कि जब माता पार्वती जी ने अपने मैल से एक बालक का निर्माण किया तो उस बालक को पहरेदार बनाकर खुद स्नान करने जाती हैं.

तभी वहां शिव भगवान आते हैं और बालक उनको अंदर जाने नहीं देता है. इस बात से क्रोध में आकर शिव बालक की गर्दन काट देते हैं. माता पार्वती यह देख काफी क्रोधित हो जाती हैं और तब शिव एक गजानन का ऊपरी हिस्सा बालक को लगाकर उसको जीवित करते हैं.

इस प्रकार से गणेश भगवान की उत्पत्ति बताई जाती है.

गणेश उत्सव का माह कुछ 10 दिन चलता है और कहा जाता है कि अगर किसी ने इस माह में गणेश जी को प्रसन्न कर लिया तो वह फिर जीवनभर गणपति के चमत्कारों का अनुभव करता रहता है.

तो आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे गणपति  को प्रसन्न करना है –

गणपति  को प्रसन्न करना

1. गणपति को बनायें अपना इष्ट देव

आप इन दस दिनों में गणेश जी से निवेदन करें कि वह आपके इष्ट देव बन जाएँ. हर रोज सुबह-शाम गणेश आरती और गणेश चालीसा का जाप जरूर करें. जाप के बाद गणेश जी को अपना इष्ट देव बनने का निवेदन करें.

2. धन के देवता है गणेश

अगर किसी व्यक्ति ने गणेश जी को प्रसन्न कर लिया तो उस व्यक्ति पर कभी भी धन की कमी नहीं होती है. आप यदि धन का लाभ चाहते हैं तो घर में गणपति जी स्थापित करें और हर रोज इनकी पूजा करें.

3. बुरी नजर से बचाते हैं गणेश

यदि आपके ऊपर किसी की बुरी नजर है तो गणेश जी के एक उपाय से आपको लाभ होगा. आप बस एक काम कीजिये कि एक नारियल लें और उसे अपने सर पर सात बार घुमाकर गणेश जी के चरणों में तोड़ दीजिये. आपकी बुरी नजर दूर हो जाएगी.

4. गणेश जी को भोग लगाये

आप यदि गणेश भगवान को जल्द से जल्द खुश करना चाहते हैं और इनके चमत्कारों का अनुभव लेना चाहते हैं तो आप गणेश जी को इन 10 दिनों में रोज लड्डुओं का भोग लगायें. साथ ही साथ अगर आप सक्षम हैं तो गरीबों को भी लड्डू प्रसाद रूप में वितरित करें. आपको विशेष लाभ होगा.

5. लाल धागे का एक टोटका

यदि आप टोटके पर विश्वास करते हैं तो एक सामान्य सा काम कीजिये कि लाल कलावा लें और उसके गणपति जी के चरणों में रख दीजिये. गणेश जी की आरती के बाद इसे लें और लम्बे धागे में सात बार गाँठ बाँध लें. इसे गणपति जी का नाम लेकर अपने पर्स में रखें. आपको जल्द ही विशेष लाभ होना शुरू हो जायेगा.

6. विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए

यदि आप गणपति जी से कोई विशेष लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एक काम कीजिये कि 5 गुडहल के फूल लें और गणपति जी को गंगा जल से स्नान कराने के बाद उनके चरणों में फूल अर्पित करें. पांच में से चार फूल अब, एक घर की तिजोरी में, एक अपने पर्स में और बाकी दो भी घर की विशेष जगहों पर सुरक्षित रख दें. आप लाभ मिलेगा.

7. विसर्जन का ध्यान रखें

जिस तरह से गणेश भगवान स्थापना से प्रसन्न होते हैं इसी तरह से भगवान विसर्जन से भी खुश होते हैं. आप यदि चाहते हैं कि आपको गणेश जी के चमत्कार का अनुभव हो तो विसर्जन भी पूरी विधि-विधान से करें. आपको कुछ ही दिनों में लाभ होगा.

इस तरह से गणपति  को प्रसन्न करना है आपको – इन उपायों के द्वारा आप गणेश भगवान को जल्द से जल्द प्रसन्न कर सकते हैं. वैसे गणेश जी को अगर आप इन 10 दिनों में प्रसन्न कर लेते हैं तो आपको फिर किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें