मुंबई। सीरियल किसर की छवि को तोड़कर अलग अलग किरदार निभाने का साहस करने वाले अभिनेता इमरान हाशमी ने मीडिया वार्ता के दौरान खुलासा किया कि आखिर क्यों बड़े सितारे हॉरर फिल्मों का हिस्सा बनने से किनारा कर लेते हैं।
फिल्म राज में सहायक निर्देशक रह चुके अभिनेता इमरान हाशमी ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि सामान्य तौर पर हॉरर फिल्मों को लीक से हटकर सिनेमा में स्थान नहीं मिलता और यह हॉलीवुड में भी होता है और यही सच है। मैं इन फिल्मों को इनकी शैली के कारण कर रहा हूं।’
अज़हर में भारतीय पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका अदा कर चुके अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा, “इस प्रकार की फिल्मों के दर्शक सीमित होते हैं और यहीं कारण है कि मैं यह फिल्में करता हूं। आपको हॉरर फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार की उम्मीद नहीं होती। इसमें बस अनुभव ही मायने रखता है।”
विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म के चौथे सीक्वल ‘राज रिबूट’ में इमरान हाशमी के अलावा अभिनेत्री कृति खरबंदा भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की शूटिंग रोमानिया में हुई है। विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘राज रिबूट’ 16 सितम्बर को रिलीज होगी।
मंगलवार, 6 सितंबर 2016
इमरान ने खोला राज, इसलिए नहीं करते बड़े सितारे हॉरर फिल्में
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें