मुंबई। अपने विवादित ट्वीट की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने एक बार फिर एक विवादित ट्वीट किया है। आज जहां पूरा देश टीचर्स डे मना रहा है, वहीं रामू ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर टीचर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।
रामू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं, रामू ने लिखा है कि मैं अपने टीचर से नफरत करता हूं, इसलिए मैंने उनकी कई क्लासेज बंक कर फिल्में देखीं, जिसकी बदौलत मैं फिल्म मेकर बन गया।
रामू ने #UnHappyTeachersDay से कई ट्वीट किए हैं एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी सभी टीचरों से ज्यादा सफल हूं, इसका मतलब ये है कि मैं उनसे कहीं ज्यादा जानकार था, मुझे लगता है कि मुझे खुद को टीचर्स जे विश करना चाहिए।
एक ट्वीट में तो रामू ने लिखा है कि मैं युवाओं को यही सलाह देता हूं कि टीचर से पढ़ने में अपना वक्त जाया ना करें और गुगल से ही पढ़ाई कर लें।
सोमवार, 5 सितंबर 2016
मुझे अपने टीचर से है नफरत.., राम गोपाल वर्मा का ट्वीट
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें