बुधवार, 7 सितंबर 2016

57 साल की महिला ने 22 साल के लड़के से की लव मैरिज

57 वर्षीय एक महिला अपने से तीन गुना छोटे उम्र के युवक को दिल दे बैठी। बात सिर्फ इतनी नहीं थी। दोनों ने समाज से बेपरवाह होकर मंदिर में शादी रचाकर अदालत में पेश हो सेफ हाउस में प्रोटेक्शन भी ले ली।

जुलाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 57 वर्षीय विधवा महिला गांव के ही 22 वर्षीय युवक को दिल दे बैठी। दोनों के बीच प्रेम संबंध पिछले तीन साल से चले आ रहा था। युवक महिला का देवर लगता है। महिला से घर पर अक्सर मिलने वाले युवक से पनपे संबंधों के बारे में किसी को संदेह भी नहीं था।

गत 20 अगस्त को दोनों घर से गायब हो गए और मंदिर में जाकर प्रेम विवाह रचा लिया। 22 अगस्त को दोनों ने सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश होकर परिजनों से खतरा बताते हुए सेफ हाउस में प्रोटेक्शन भी ले ली। महिला थाने की निरीक्षक रोशनी देवी ने बताया कि सप्ताह पहले दोनों प्रोटेक्शन लेकर सेफ हाऊस पहुंचे थे। सोमवार को दोनों ने शपथ पत्र देकर सेफ हाउस को छोड़ दिया और अपने घर वापस लौट गए। महिला से उसके प्रेमी की उम्र लगभग तीन गुना कम थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें