नई दिल्ली: एयर एशिया के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा के लेनदेन में नियमों के उल्लंघन के मामले में पूछताछ की है। दरअसल, टाटा संस के चेयरमैन पद से निष्कासित साइरस मिस्त्री ने आरोप लगाया था कि सिंगापुर और भारत की इकाइयों के बीच अवैध तरीके से 22 करोड़ रुपये का एक लेनदेन किया गया था, जो कथित तौर पर इस एयरलाइंस से संबंधित था। उनका दावा था कि जिन इकाइयों के बीच लेनदेन हुआ दरअसल उनका वजूद ही नहीं था।
पहले ही ED ने जारी किया था समन
इससे पहले ईडी ने इस एयरलाइंस और इसके अधिकारियों को समन जारी कर संबंधित दस्तावेज पेश करने और सफाई देने को कहा था। जांच के दायरे में सिंगापुर की कंपनी को 12 करोड़ रुपए का एक खास भुगतान भी शामिल है जो 22 करोड़ रुपए की रकम से अलग है।
क्या है मामला
वहीं एयर एशिया के प्रवक्ता ने इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि टाटा संस ने मलेशिया की एयर एशिया कंपनी और अरुण भाटिया की टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस के साथ मिलकर 2013 में एयर एशिया इंडिया एयरलाइन की शुरुआत की थी। यह सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी है। टाटा समूह ने उसी साल सितंबर में सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर संपूर्ण सेवा देने वाली एक अलग विमानन कंपनी विस्तारा की भी शुरुआत की थी।
सोमवार, 26 दिसंबर 2016
विदेशी मुद्रा लेनदेन मामले में ED ने एयर एशिया के CFO से की पूछताछ
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें