गोवा एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दुबई से गोवा होते हुए मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का प्लेन रनवे पर फिसल गया और करीब 360 डिग्री घूम गया। प्लेन के नियंत्रण खोने से उसमें सवार करीब 154 यात्रियों में से 15 को मामूली चोटें आईं हैं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया।
कब हुआ हादसा ?
गोवा एयरपोर्ट पर हादसा सुबह 5 बजे हुआ। प्लेन खाली करवाने के दौरान कुछ यात्रियों को चोट आई हैं। एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) इस हादसे की जांच करेगा। उधर, डीजीसीए ने हादसे वाली जगह का दौरा कर इंस्पेक्शन किया। एयरपोर्ट को दोपहर 12:30 बजे तक बंद कर दिया है।
मंगलवार, 27 दिसंबर 2016
गोवा में रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का प्लेन, 154 में से 15 पैसेंजर जख्मी
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें